उमस भरी गर्मी से नहीं मिल रही निजात

0

-माॅनसून की बारिश के बाद भी आमजन पसीने से तरबतर
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | समय-समय पर हुई मानसून की अच्छी बारिश के बावजूद भी कनीना क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से निजात नहीं मिल सकी है। ग्रामीण बारिश का इंतजार कर रहे हैं। पसीने से तरबतर ग्रामीण आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। दूसरी ओर शुक्रवार को आसमान में बादलवाही होने से शीघ्र ही बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि पहले हो चुकी बारिश के बाद क्षेत्र में कपास,बाजरे,गवार, हरा चारा सहित मूंग की फसल लहलहा रही है। कनीना नगरपालिका व उपमंडल प्रशासन की ओर से जल निकासी के उचित प्रबंध किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा बीते वर्ष करवाए गए नाला निर्माण के बाद दुकानदारों की ओर से मिट्टी का भराव कर ढाल बना दिया गया है जिससे बारिश का पानी नाले में न जाकर बीच सडक पर जमा होता है। अटेली मोड से लेकर रेवाडी मोड तक कमोबेश ऐसे ही हालात बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *