उपनागरिक अस्पताल कनीना की एफआरयू में नहीं कोई परेशानी

0

-जरूरत पडने पर आॅन काॅल उपस्थित होते हैं चिकित्सा विशेषज्ञ-डा रेनु वर्मा
-सुविधाओं के विस्तार को लेकर स्वास्थ्य मंत्री लगातार प्रयासरत
City24news/सुनील दीक्षित  

कनीना | उप नागरिक अस्पताल कनीना में माहभर पूर्व एफआरयू के अंतर्गत शुरू की गई चिकित्सा सुविधा को लेकर भले ही महिला चिकित्सा विशेषज्ञ को कोरियावास मैडीकल काॅलेज भेज दिया है लेकिन आॅन काल चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं अनवरत मिलती रहेगीं। इस बारे में उप नागरिक अस्पताल कनीना की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डाॅ रेन वर्मा ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर चिकित्सक को मैडीकल काॅलेज भेजा गया है जबकि यहां की व्यवस्था भी बनी रहेगी। उन्होंने बताया कि एनएचएम के अंर्तगत मध्य जून माह में महिला का सफल सिजेरियन आपरेशन किया गया था। जिसके लिए चिकित्सा विशेषज्ञों को काॅल किया गया था। उनके आने पर अधिकतम आधे घंटे में आपरेशन कर दिया गया था। आपरेशन करने वाली टीम में स्त्रीरोग विशेषज्ञ गायनेकोलोजिस्ट डाॅ संतोष कुमार, आर्थोलोजिस्ट डाॅ आनंद कुमार, शिशुरोग विशेषज्ञ डाॅ अंमित कुमार के अलावा एसएमओ डाॅ रेनु वर्मा, डाॅ अंकित शर्मा, डाॅ जितेंद्र मोरवाल, स्टाफ नर्स सुमिता, राजकुमारी, पवन कुमार व अनिल कुमार शामिल थे।
अस्पताल की तीसरी मंजिल पर बनाए गए प्री-ओटी तथा ओटी रूम में जरूरी उपकरण सैट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि एफआरयू का दर्जा मिलने के बाद यहां पर वेंटिलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित ब्लड बैंक का संचालन भी शुरू हो रहा है। 50 बैड के इस अस्पताल में इलेक्टो सर्जिकल यूनिट, नारनौल व महेंद्रगढ में सपीरोमीटर सिस्टम, रेडियंट वार्मर, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सिस्टम मशीन, 35 डिलीवरी टेबल, 3 पार्ट सीबीसी मशीन, फुली आॅटोमैटिक बायोकेम मशीन से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा।  
 जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना ही मुख्य लक्ष्य -आरती राव
इस बारे में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना मेरा लक्ष्य है। कनीना में 50 बैड के अस्पताल को एफआरयू का दर्जा दिया गया है। जिसमें सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। चिकित्सा विशेषज्ञों व उपकरणों को स्थाई रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक की आबादी को घर-द्वार के समीप अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
कनीना-पीपी साईज फोटो आरती सिंह राव, स्वास्थ्य मंत्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *