जिसने पार्टी के साथ गद्दारी की उनके लिए पार्टी मैं कोई जगह नहीं विधायक हरेंदर
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | विधायक हरेंदर को सम्मानित हरेन्दर ने कहा की होडल की देव तुल्य जनता का दिल से आभार हरेंदर ने उन दल बदलू कार्यकर्ताओ को स्पष्ट शब्दों मैं कहा की जिन्होंने बीजेपी मैं रहकर बीजेपी से गद्दारी की और कांग्रेस को सपोट किया उनके लिए हमारे पास कोई जगह नहीं है क्योंकि जब वो पार्टी के ही नहीं हुए वो किसी के नहीं हो सकते आपको बता दे की भाजपा कार्यलय पर जिले के प्रधान चरण सिंह तेवतिया अध्यक्षता में नबयुक्त विधायक भाई हरेंद्र रामरतन स्वागत कार्यक्रम का प्रोग्राम रक्खा गया जिसमे अध्यक्ष ने अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के मान सम्मान में कोई कमी नहीं आने ब कार्यकर्ता सर्वोपरी और जो दल बदलू थे उनके लिए पार्टी में कोई जगह नही होने का संकेत दिया जिसमे विधायक गौरव गौतम ब विधायक हरेंद्र ने साफ संदेश में कह दिया है की जिन्होंने हमारा साथ दिया हम हर उस इंसान को जानते है हमारे लिए वो ही सर्वप्रथम है जो इलेक्सन से पहले हमारा साथ छोड़कर चले गए थे उनका हमारे पास ब हमारे दिल में कोई जगह नही है जिन्होंने हमारा साथ दिया हम भी सिर्फ उन्ही के साथ है ब हम सब मिलकर अपने छेत्र का पूर्ण विकाश करेंगे ब अपने पूरे पलवल जिले का नाम हरियाणा मै रोशन करेंगे जिससे अन्य पार्टियों को अगले 25 साल तक आने का मौका भी नही मिले जिसमे जिला के प्रधान चौधरी चरण सिंह तेवतिया भाई गौरव गौतम ,हरेंद्र रामरतन ,मनोज रावत ,जिले के पूर्व प्रधान जवाहर सोरोत ,प्रवीन डागर ,लखनलाल ,युवा मोर्चा के प्रधान प्रदीप चंदीला व सभी भारतीय जनता पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं मौजूद रहे