रक्तदान से बढ़कर नहीं है कोई पुण्य का कार्य : महेश जोशी

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह ने आज सोमवार को शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय सालाहेड़ी में स्वैच्छिक रक्तदान -जीवन दान एवं नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस सेमिनार की अध्यक्षता जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह के सचिव महेश गुप्ता ने की। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रैड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के महासचिव महेश जोशी ने की।
मुख्य अतिथि ने सेमिनार का शुभारंभ रैड क्रॉस के संस्थापक सर हेनरी ड्यूना की फोटो पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी उपस्थित युवाओं को मानवतावादी कार्यों से जुड़ने, रक्तदान करने, नशीले पदार्थों के सेवन से दूरी बनाने आदि कार्य कलापों से जुड़ने हेतु जागरूक किया।
सचिव महेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि रैड क्रॉस सोसायटी नूंह जिला प्रशासन के साथ दिन प्रति दिन मानव हित में गतिविधियों को संचालित कर रही है और आज इस सोनार के दौरान जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूह ने नशा विरोधी जागरूकता सेमिनार के साथ साथ स्वैच्छिक रक्तदान सेवाओं को बढ़ाने हेतु सामाजिक संस्थाओं, शिक्षण संस्थान को सम्मानित कराया है और इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें करीब 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर में जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक ने 46 वीं बार, नरेश कुमार, मीणा कुमारी, राजपाल यादव आदि रक्तदाताओं ने अधिकतम बार रक्तदान किया। इस अवसर पर जिला के सिविल सर्जन डॉ सरबजीत थापर ने सभी को नशीले पदार्थों के सेवन करने वाले लोगो के शरीर में होने वाले विकारों बारे जागरूक किया। सालाहेड़ी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ गीतिका ने सभी को नशा विरोधी शपथ दिलाई और रैड क्रॉस सोसायटी नूह द्वारा संचालित मनवा कल्याणकारी गतिविधियों की सराहना की। इस सेमिनार में मुख्य वक्त के तौर पर सरकारी अस्पताल मंडीखेड़ा के डॉ विकास सिंहरोहिया, जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, एफ एल एन कॉर्डिनेटर कुसुम मलिक, मीणा कुमारी ने शिरकत की। इस सेमिनार का मंच संचालन डॉ सुलक्ष्णा अहलावत ने किया।
सेमिनार के सफल आयोजन में कॉलेज से प्रोफेसर तेजपाल, डॉ स्वाति यादव, एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक, नरेश कुमार, अक्षय कुमार गुप्ता।आदि का अहम योगदान रहा।