रक्तदान से बढक़र नहीं है कोई दान 

0

32 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके दिया मानवता का संदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त-कम- जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह के अध्यक्ष प्रशांत पंवार के मार्गदर्शन में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम नूंह प्रदीप अहलावत ने मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की तथा रिबन काटकर व रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। एसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि आज के इस शिविर में कुल 32 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और ये दान अमूल्य होता है। सभी आमजन को सोचना चाहिए कि आने वाली पीढ़ी को हम क्या देंगे। सभी को रक्तदान करते हुए किसी भी अनजान की जिंदगी बचाने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि हर वह जिसकी उम्र 18 वर्ष हो उसका वजन 45 किलो से अधिक, उसका ह्यूमोग्लोबिन 12.5 ग्राम हो तथा वह नियमित तौर पर दवाईयां न खाता हो वह युवा एवम व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल  तथा महिला 120 दिनों के बाद पुन रक्तदान कर सकते हैं। रक्तदान अपने जन्मदिन, बुजुर्गों की पुण्यतिथि, शादी की सालगिराह तथा महापुरषों की जयंती तथा शहीदी दिवस पर रक्तदान किया जा सकता है।  एएसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि रक्तदान शिविर एक महत्वपूर्ण आयोजन है जो समाज में रक्त की कमी को दूर करने में मदद करता है। रक्तदान शिविर में लोग स्वेच्छा से अपना रक्त दान करते हैं, जो बाद में अस्पतालों में मरीजों को दिया जाता है। रक्तदान शिविर के दौरान, रक्तदाताओं की जांच की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनका रक्त सुरक्षित है और किसी भी बीमारी से मुक्त है। रक्तदान के बाद, दाताओं को आराम करने के लिए कहा जाता है और उन्हें तरल पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है ताकि वे हाइड्रेटेड रह सकें। रक्तदान शिविर के लिए कई संगठन और संस्थाएं जिम्मेदार होती हैं, जिनमें रक्त बैंक, अस्पताल और सामाजिक संगठन शामिल हैं। 

इस अवसर पर नगर परिषद नूंह के चेयरमैन संजय मनोचा, जिला रैड क्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता, जिला रैड क्रॉस सोसायटी नूंह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी महेश मलिक, नरेश डागर, दिनेश नागपाल, संजय गुप्ता, मीना ठाकुर, राजकुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *