मौलाना इब्राहीम घासेड़ा के इंतकाल से गांव में गम का माहौल

0

ईसाल ए सवाब के लिए किया गया कुरान ख्वानी का एहतिमाम
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । नूंह जिले के ऐतिहासिक गांव गांधी ग्राम घासेड़ा स्थित लड़कियों के तालीमी इंस्टीट्यूट जामिया तुल इकरा इसलाह उल बनात के संस्थापक व जमीयत उलमा हल्का घासेड़ा के संरक्षक मौलाना मुहम्मद इब्राहीम अमीनी के गत शुक्रवार को अचानक हुए देहांत से इलाके भर विशेष रूप से गांव घासेड़ा में गम व अन्दोह का माहौल है। मौलाना मरहूम के ईसाल ए सवाब के लिए इतवार को मस्जिद मेंदखान में कुरान ख्वानी का एहतिमाम किया गया जिसमें बड़ी संख्या में गांव के उलमा किराम ने शिरकत की। मजलिस के आखिर में मौलाना उसमान अमीनी ने दुआ कराई जबकि मुफ्ती लुकमान कासमी ने हजरत मौलाना की जिंदगी पर रोशनी डाली। याद रहे कि शुक्रवार को बाद नमाज ईशा स्थानीय कब्रिस्तान में मौलाना को सैकड़ों नम आंखों के साथ सुपर्द ए खाक किया गया। मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी ने नमाज ए जनाजा पढ़ाई। तदफीन से कबल मशहूर आलिम ए दीन व शेख उल हदीस मुफ्ती जाहिद कासमी नूंह ने फरमाया कि मौलाना मरहूम बड़े ही खुश नसीब हैं जिनकी मौत जुमा के दिन आई है। उन्होंने ने कहा कि मौलाना इब्राहीम साहब एक सादा,खुश मिजाज व मिलन सार इंसान थे। सुलह रहमी, ईमानदारी व आपसी भाई चारे को फेरोग़ देना उनकी अहम खुसूसीयात थी। उनकी मौत पर मेवात की इल्मी,सियासी व समाजी शख्सियात ने गहरे रंज व ग़म का इजहार किया है जिनमें मुफ्ती जाहिद नूह,मौलाना शेर मुहम्मद अमीनी,मौलाना याहया करीमी, मौलाना फ़जरुद्दीन गंगवानी, मौलाना हकीमुद्दीन अशरफ,मियांजी रमजान,मौलाना इलयास झिमरावट,विधायक आफताब अहमद,महताब अहमद,तैय्यब हुसैन घासेड़या,इमरान सरपंच,आसू पहलवान,पूर्व सरपंच अशरफ अली,पूर्व पार्षद वली मुहम्मद,भाई सलीम असद,भाई जकरा,औसाफ नंबरदार,मौलाना जाहिद अमीनी घासेड़ा व मौलाना जमालुद्दीन फरीदाबाद इत्यादि के नाम काबिल ए जिक्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *