कछुआ गति से हो रहे नाला निर्माण को लेकर पानी जमा होने की संभावना बनी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना-महेंद्रगढ | स्टटे हाईवे के दोनों ओर बनाए जा रहे ड्रेन निर्माण का कार्य कछुआ गति से चलने पर नागरिकों ने रोष जताया है। लोक निर्माण विभाग की ओर से किए जा रहे इस नाला निर्माण को लेकर प्रबुध नागरिकों ने बिना जमींन की पैमाइश किए कार्य करने का आरोप लगाया है। कहीं दुकानों से सटाकर तो कहीं सडक से सटाकर नाला बनाया जा रहा है। नरेंद्र शास्त्री, दीपक कुमार, एडवोकेट मनोज शर्मा, कृष्ण सिंह, रणबीर सिंह, अशोक कुमार, सतबीर सिंह,जेपी व मा. राजेश कुमार ने नाले के लेवल, गहराई,मोटाई, चौडाई तथा मैटीरियल को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम प्रारंभ हो गया है। नाले की निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है जिससे बीच सडक पर जलभराव की संभावना बनी हुई है। लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से आनन-फानन में मर्जी मुताबिक नाले का निर्माण कार्य किया जा रहा है। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि नाले निर्माण कार्य का अवलोकन कर लोक निर्माण के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए जाएगें। निर्माण कार्य में तय किए गए मानकों की अनदेखी नहीं की जाएगी।