अटेली हलके से महिलाओं के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के बन रहे आसार

0

Oplus_131072

आरती राव, अनिता यादव व संतोष यादव को माना जा रहा है हैवी केंडीडेट
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| अटेली विधान सभा से इस बार महिलाओं में मुकाबला होने के आसार बन गए हैं। यहां पर नैशनल राजनीतिक पार्टियों भाजपा से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पुत्री आरती राव चुनाव मैदान में है जिनकी ओर से पिछले समय हलके के विभिन्न स्थानों पर सभाएं कर आमजन की नब्ज टटोली गई थी। चुनाव घोशित होने से पूर्व उनकी ओर से कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास में रैली का आयोजन कर शक्ति प्रदर्षन किया गया था। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी उन्हें अटेली हलके से चुनाव मैदान में उतारना चाहते थे। उनकी मजबूत पकड के चलते आरती राव की चुनावी डगर आसान मानी जा रही थी लेकिन उनके प्रतिद्वंदी के रूप में कांग्रेस पार्टी से अनिता यादव को प्रत्याशी बनाया गया है जो 2009 से 2014 तक कांग्रेस पार्टीनीत चै भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सीपीएस रही थी। उनकी ओर से कनीना को उपमंडल का दर्जा दिलवाया गया था जिसका आज आमजन को लाभ मिल रहा है। माना जा रहा है कि अनिता यादव का वोटबैंक भी बरकरार है। ईधर 2014 से 2019 तक अटेली से विधायक एंव डिप्टी स्पीकर चुनी गई संतोष यादव ने भी अपने कार्यकाल के दौरान बहुतायत में विकास कार्य करवाए। 2019 में पार्टी की ओर से उन्हें भले ही टिकट नहीं दिया गया लेकिन प्रदेश उपाध्यक्ष का पद देकर उनके सम्मान को बनाए रखा। 2024 के चुनाव में भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया तो कार्यकर्ताओं से मंत्रणा के बाद उन्होंने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर आजाद उम्मीद्वार के रूप में चुनाव मैदान में कूदने का निर्णय लिया। बसपा की ओर से अतर लाल उम्मीद्वार हैं, जिनकी पुत्रवधु साधना ने आजाद उम्मीद्वार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया हुआ है। दाखिल किए गए आयुषी यादव सहारनवास जेजेपी, अभिमन्यू राव सहारनवास, ओमप्रकाश इंजीनियर सेक्टर 31 गुरूग्राम, औप्रकाश एसयूसीआई गणियार, मनीता सिंह रामपुरा रेवाडी, हेमंत कृष्ण सीहमा, सम्राट यादव कोसली रेवाडी, सुनील राव सेक्टर 15 गुरूग्राम आम आदमी पार्टी, जोगेंद्र रामपुरा अटेली सहित कुल 16 नामांकन पत्रों में से 8-10 प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में रहने की उम्मीद है। भाजपा प्रत्याशी आरती राव, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी अनिता यादव व आजाद उम्मीद्वार संतोष यादव सहित तीनों हैवीवेट महिला उम्मीद्वारों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहने के आसार बन रहे हैं।
विधान सभा चुनाव के दरम्यान शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। चुनावी आब्जर्वर 2012 बैच के आईएएस, आंध्रप्रदेश कैडर के अधिकारी गिरीशा पीएस की उपस्थित में रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम अमित कुमार व एआरओ तहसीलदार संजीव नागर द्वारा सभी 16 आवेदनों की जांच की गई। दो उम्मीद्वारों के नामाकन पत्रों के सत्यापन को लेकर आब्जेक्सन लगाया गया। जिस पर बार एसोसएशन के प्रधान की ओर से पुष्टि की गई। सभी नामांकन सही मिले। जांच के समय सभी आवेदनकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर नायब तहसीलदार दलबीर सिंह सहित कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *