ब्राह्मण समाज की मजबूती के लिए मिलकर काम करने की जरूरत : लखन नंबरदार
City24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ का सम्मान समारोह रविवार को होटल मैगपाई में आयोजित किया गया, जिसमें पं. विजय शर्मा एडवोकेट को महासंघ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव लखन नंबरदार ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बदरपुर के पूर्व विधायक नारायण दत्त शर्मा एवं महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. तेज प्रकाश भारद्वाज ने शिरकत की। समारोह में पहुंचे अतिथिगणों का पंडित लखन नंबरदार ने फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ राष्ट्रीय स्तर पर ब्राह्मणों को एकत्रित करने एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। देश के अलग-अलग कोनों से लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। आज जरूरत है समाज को एकजुट होने की और समाज कल्याण के लिए मिलकर काम करने की। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का सदैव शोषण होता रहा है। बात चाहे राजनीतिक ताकत की हो, प्रशासनिक एवं सामाजिक हर जगह ब्राह्मणों को पीछे की श्रेणी में रखा जाता है। सभी जातियां अपने हकों की मांग के लिए लड़ाई करती रहती है, लेकिन ब्राह्मण समाज ने अपने हकों को लेकर कभी अपनी मांग नहीं रखी। समाज के लोग अपनी मेहनत और अपनी ताकत पर भरोसा रखते हैं। आज भी ब्राह्मण समाज के बच्चे बड़ी संख्या में आईएएस, आईपीएस बन रहे हैं और खेलों में राष्ट्र का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर ब्राह्मण समाज की छोरी समालखां से आईएएस अधिकारी बनी सलोनी वत्स का महासंघ की तरफ से सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नारायण दत्त शर्मा एवं तेज प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ एक ऐसा संगठन है, जहां पर अलग-अलग राज्यों से ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हो रहे हैं। हमारा उद्देश्य समाज के हित एवं कल्याण के लिए कार्य करना है। इसके लिए रणनीति तैयार कर समाज के दबे-कुचले परिवारों की सहायता की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित डिब्बन लाल शर्मा प्रधान ब्राह्मण सभा बदरपुर, नरेश शर्मा बदरपुर के हनुमान, मास्टर हरिओम, रमेश शर्मा, पंडित नानक चंद शर्मा अजरोंदा वाले, अनीता शर्मा, किरण त्रिपाठी, प्रहलाद शर्मा, अजय शर्मा अध्यक्ष यूथ फरीदाबाद, धर्म भारद्वाज, रामनिवास शर्मा, जगमोहन शर्मा, मनोज वत्स, एडवोकेट पंकज पाराशर, धर्मपाल शर्मा फतेहपुर वाले, बिल्ला पहलवान, संतोष तिवारी, पी सी गौड, सतीश कौशिक, भूदेव शर्मा, डॉ. बिशन नंबरदार वजीरपुर वाले, नरेश शर्मा फतेहपुर वाले, अश्वनी शर्मा, किशोर शर्मा पत्रकार, मनीष शर्मा पत्रकार, गोपी लाला शर्मा, धर्मपाल देव शर्मा, गुरुदत्त शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।