12 वीं कक्षा में खराब नतीजों के कई कारण: डा• वसीम अकरम

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मंगलवार को जारी हरियाणा में बाहरवीं कक्षा के नूंह जिले का खराब परिणाम चर्चा का विषय बने हुए हैं। सहायक प्रोफेसर डॉक्टर वसीम अकरम ने बातचीत में बताया कि 12वीं कक्षा में खराब नतीजों के कई कारण हैं फिर चाहे वो विद्यार्थी, शिक्षण प्रणाली, और पारिवारिक व सामाजिक वातावरण से जुड़े हो सकते हैं।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा कि छात्रों में अध्ययन की सही रणनीति का अभाव रह जाता है,
समय प्रबंधन में भी कमी कई बार रह जाती है, रटने पर ज़्यादा ज़ोर और समझ की कमी व महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर फोकस न करना ऐसे कारण हैं जो अपेक्षा अनुसार अच्छे नतीजे नहीं दे पाते।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने बताया कि विषय में रुचि की कमी भी मुख्य कारण है, छात्रों को जिन विषयों में रुचि नहीं होती, उसमें अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल होता है, दरअसल ये ज़बरदस्ती चुना गया स्ट्रीम के मामले में देखा जाता है।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने मोबाइल और सोशल मीडिया का अधिक उपयोग को भी खराब प्रदर्शन का कारण माना और इसे ध्यान भटकाना वाला बताते हुए कहा कि अधिक इस्तेमाल पढ़ाई के समय में कटौती करता है जिससे छात्र मन चाहे नतीजे अर्जित नहीं कर पाता।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने शिक्षकों से सही मार्गदर्शन न मिलने को भी खराब प्रदर्शन का कारण मानी, कुछ शिक्षक विषय को जटिल तरीके से पढ़ाते है और छात्रों की शंकाओं का सही समाधान सुनिश्चित नहीं हो पाता।
डॉक्टर वसीम ने कहा कि छात्र छात्राएं स्कूल कम जाते हैं जिस कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक या मानसिक दबाव के साथ साथ माता-पिता या समाज की अपेक्षाएँ,
तनाव, चिंता या अवसाद भी खराब नतीजों के कारण हैं।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने बताया कि नतीजों को सुधारने के लिए अभिभावकों को चाहिए की वो हर महीने एक बार स्कूल कालेज जरूर जांए और बच्चों के प्रदर्शन को जाने। देखा जाता है कि नूंह जिले में काफी कम अभिभावक स्कूल कालेज जाते हैं।
डॉक्टर वसीम अकरम ने कहा कि नकल पर निर्भर रहने की प्रवर्ति भी घातक है जिससे छात्र खराब हो रहे हैं, अन्य कारणों में नशा व सामाजिक बुराई भी शामिल हैं।
प्रोफेसर वसीम अकरम ने कहा कि अगर सभी प्रशासन, छात्र, अभिभावक, समाज, गैर सरकारी संस्थान मिलकर काम करें तो नतीजे अवश्य सुधार की तरफ होंगे।
डॉक्टर वसीम अकरम ने असफल छात्रों को संदेश में कहा कि फिर प्रयास करें सफलता प्राप्त जरूर होगी।