विद्यार्थियों के लिए पत्रकारिता में हैं अपार संभावनाएं: नरेश गर्ग

-पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में यंग राइटर्स एडिटोरियल क्लब का गठन।
-युवा रिपोर्टर्स जानेंगे गांव की समस्या, छात्र एडिटर बनाएंगे न्यूज।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में आज सरकार की योजना के मुताबिक यंग राइटर्स एडिटोरियल क्लब का गठन किया गया तथा बच्चों को युवा रिपोर्टर्स की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब युवा गांव के जाकर गांव की समस्याओं और पंचायत के बेहतरीन कार्यों को रेखांकित करते हुए न्यूज बनाएंगे। जिनको बाद में स्कूल की मैगजीन में प्रकाशित किया जाएगा।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों में लेखन कला विकसित करने और युवा पत्रकार पैदा करने के उद्देश्य से यग राइटर्स एडिटोरियल क्लब का गठन किया है। इस पहल से विद्यार्थियों में लेखन के गुण विकसित होंगे और वो आगे चलकर लेखक, कवि, पत्रकार, स्क्रिप्ट राइटर जैसे पेशे को चुन सकेंगे।
मुख्य अतिथि पत्रकार नरेश गर्ग ने युवा राइटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार के कंधों पर समाज कि जिम्मेदारी होती है, पत्रकार की कलम की एक बूंद क्रांति भी ला सकती है और तबाही भी ला सकती है। इसलिए पत्रकारिता बहुत संवेदनशील पेशा है। श्री गर्ग ने आगे कहा कि युवाओं को लेखन में आगे आना चाहिए, आज अच्छे पत्रकारों को बहुत अच्छे।मीडिया हाउस में शानदा अवसर हैं। पत्रकारिता के अलावा लेखक ,कवि और स्क्रिप्ट राइटर आदि भी बहुत अच्छे विकल्प हो सकते हैं। एडिटोरियल क्लब के संयोजक और प्रवक्ता नाजिम आजाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला जमाना आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का है, जमाने के साथ चलने के लिए हमें आधुनिक शिक्षा और प्रचलन के साथ तालमेल बैठाना आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रवक्ता पवन यादव ने कार्यक्रम को शहीदों को समर्पित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को हमारे शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, अशफाक उल्लाह खान, राजा हसन खां मेवाती जैसे शहीदों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इस अवसर पर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पदम सिंह, हरिओम गोयल, राशिद खान, जितेन्द्र जैन, राजीव मित्तल, रामावतार शास्त्री, अनीता देवी, गीता पीटीआई,विकास कुमार, शेर मोहम्मद, सलामुद्दीन, जाकिर हुसैन, विनोद कुमार, चंद्र प्रकाश सहित विद्यार्थी और युवा रिपोर्टर मौजूद रहे।
विद्यार्थियों को दान की मानदेय की राशि :- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पत्रकार नरेश कुमार गर्ग को प्रधानाचार्य ने विभाग की हिदायत अनुसार मानदेय की राशि सौंपी तो नरेश गर्ग ने तमाम राशि को विद्यार्थियों के जलपान के लिए समर्पित कर दिया। विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से नरेश गर्ग की दरिया दिली का स्वागत किया। नरेश गर्ग ने आगे कहा कि वो जरूरत पड़ने पर विद्यार्थियों के लिए किसी भी जरूरत के लिए हाजिर हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पाटखोरी स्कूल से एक अलग ही लगाव हो गया है क्योंकि यहां का स्टाफ और बच्चे अनुशासित और मेहनती हैं।