कनीना के तीन पार्कों की देखरेख करेगा ‘युवा इंकलाब संगठन’

0

-नगर पालिका ने 31 दिसंबर 2027 तक छोड़ा कार्य का ठेका
City24News/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना में पार्कों की व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए एक वर्ष के लिए ठेका छोड दिया गया है। नपा चेयरपर्सन डॉ रिम्पी लोढ़ा व सचिव कपिल कुमार ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन कनीना द्वारा ‘युवा इंकलाब संगठन’ को कनीना के पार्कों के रखरखाव का काम सौंपा गया है। यह एजेंसी शीघ्र ही अपना कार्य शुरू करेगी। उन्होंने बताया कि पितामह कन्ह सिंह पार्क, शहीद सुजान सिंह पार्क व गणेश पार्क, शहीद स्मारक के पास के रखरखाव की जिम्मेवारी उपरोक्त एजेंसी की होगी। 1 जनवरी 2026 से 31 दिसंबर 2027 तक इन पार्कों की देखरेख युवा इंकलाब संगठन की होगी। जिसके लिए 11,79,398 का बजट स्वीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि इन पार्कों का कुल क्षेत्रफल 20,465 वर्ग मीटर है। पार्क का उपयोग केवल हरियाली बनाए रखने और रखरखाव के लिए होगा, किसी और काम के लिए नहीं होगा। पार्क में कोई अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। पार्क का मालिकाना हक, नियंत्रण और निगरानी नगरपालिका की रहेगी।
कनीना-नपा द्वारा एजेंसी को अलाट किए गए कार्य व बजट पत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *