18 व 19 नवंबर को युवा महोत्सव में नूंह जिले के युवा दिखाएंगे अपना हुनर
विप्लुत होती लोक कला को संजोने का प्रयास
युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए नजदीकी आईटीआई में करवाएं पंजीकरण
15 से 29 वर्ष तक होनी चाहिए प्रतिभागी की आयु
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राज्य सरकार की ओर से कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से राज्य के प्रत्येक जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी जिलों में जिला युवा महोत्सव कराए जाएंगे। नूंह जिले में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 18 व 19 नवंबर को आयोजित जाएगा।जिले के जिला युवा समन्वयक अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि इसके लिए 12 नवंबर तक पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि रखी गई थी।
48 नकद पुरस्कार रखे गए
जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है. 18 व 19 नवंबर को नूंह सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिले में प्रत्येक विजेता को 1100 रुपए से लेकर 21 हजार रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. पंजीकरण के लिए युवा अपनी नजदीकी आईटीआई में संपर्क कर सकते है। जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 15 से 29 वर्ष के बीच तथा परिवार पहचान पत्र का होना अनिवार्य है।
इन प्रतियोगिताओं में ले सकेंगे भाग
जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक गीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी इन विधवाओं में युवा अपने हुनर का कमाल दिखाएंगे। जिला स्तरीय युवा महोत्सव के बाद दिसंबर तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव तथा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के अवसर पर अगले वर्ष जनवरी तक राष्ट्रीय स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।