देश और दुनिया में खेलों में मेवात का नाम रोशन कर रहे हैं मेवात के युवा। मुमताज पटेल 

0

oplus_0

-नशा से बचकर खेलों पर ध्यान दें मेवात के युवा। मुमताज पटेल 
-तावडू में शाहीन शम्स द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग का उद्घाटन करने पहुंची, राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य मुमताज पटेल 
-कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और सोहना से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ शमसुद्दीन शम्स भी रहे मोजूद 
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | नशे से आज देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। आज युवाओं को ज्यादा से ज्यादा खेलों पर ध्यान देना चाहिए और अपने स्वास्थ्य ,परिवार और अपने देश के बारे में विकास और तरक्की के लिए सोचना चाहिए। उक्त बातें राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्य हुए सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार मरहूम अहमद पटेल की पुत्री मुमताज पटेल ने तावडू में शाहीन शम्स द्वारा क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कही। इस दौरान मुमताज पटेल के तावडू में पहुंचने पर शाहीन शम्स और उनकी टीम द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुमताज पटेल ने कहा कि कांग्रेस के युवा नेता शाहीन शम्स द्वारा तावडू में क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि मेवात में ऐसे कार्यक्रमों को करने की बहुत ही आवश्यकता है, क्योंकि आज मेवात का युवा नशे की और बढ़कर गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज मेवात के सभी नेताओं और सभी युवाओं को एक मंच पर आकर मेवात में फैल रही नशाखोरी को रोकना होगा और युवाओं को सही पटरी पर लाने के लिए नशे के खिलाफ जागरूक करना होगा। मुमताज पटेल ने कहा कि नशे से मेवात का बेहाल हो रहा है और नशाखोरी मेवात के युवाओं में बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि आज अगर हम नशे की दलदल में फंसते रहे तो हमारा भविष्य अंधकार की ओर चला जाएगा। उन्होंने मेवात के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे व्यक्ति की जान लेता है। उन्होंने कहा कि हमें नशे से बचकर खेलों पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए और अपने देश और परिवार का भी ध्यान रखकर उसके विकास में सहयोग करना चाहिए। 

शाहीन शम्स द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में 64 टीमों ने लिया भाग 

इस दौरान मुमताज पटेल ने कहा कि तावडू क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में तावडू खंड की 64 गांवों की टीमों ने भाग लिया है और वह सभी से टूर्नामेंट में भाग लेने के साथ-साथ अपील करती हैं कि खेल को खेल की भावना से खेलें। कोई हारे या जीते लेकिन सब प्यार और मोहब्बत के साथ अपना अच्छा खेल का परिचय दें और जो हारे वो और बेहतर आगे खेलने के लिए प्रयास करें और जो जीते वह खुशी-खुशी सब का सम्मान करें। उन्होंने बताया कि तावडू खंड के 64 गांवों की टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है जो काफी सराहना की बात है। 

कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ शमसुद्दीन शम्स और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहीदा खां रहे मोजूद।

इस दौरान सोहना तावडू विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉक्टर शमसुद्दीन शम्स ने युवाओं को खेलों में भाग लेते हुए अच्छा खेल का परिचय देने की बात की और उन्होंने युवाओं को नशा व साइबर ठगी जैसे अपराधों से बचते हुए ज्यादा से ज्यादा खेलों पर ध्यान देने की बात की। इस दौरान कांग्रेस की जिला अध्यक्ष हाजी शहीदा खान ने युवाओं को संबोधित करते कहा कि मेवात की युवाओं को नशा छोड़ ज्यादा से ज्यादा खेलों का ध्यान देना चाहिए। 

शाहीन शम्स द्वारा प्रथम विजेता टीम को दिया जाएगा एक लाख और द्वितीय विजेता टीम को दिया जाएगा ₹51 हजार रुपए का नगद इनाम 

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के आयोजक शाहीन शम्स द्वारा प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को ₹ एक लाख रुपए का इनाम नगद दिया जाएगा और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। शाहीन शम्स ने कहा कि मेवात में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इतना ही नहीं मेवात के युवाओं को नशे और गैर कानूनी कार्यों से बचाने के लिए टूर्नामेंट के तहत जागरुक कर उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर प्रभावित किया जा रहा है। जिससे मेवात के युवा खेलों में देश और दुनिया में अपना मेवात का नाम रोशन कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *