“आपकी पूंजी–आपका अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर को नूंह में
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | कैनरा बैंक के अग्रणी जिला कार्यालय, नूंह द्वारा भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की पहल “आपकी पूंजी–आपका अधिकार” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों, निवेशकों एवं खाताधारकों को उनकी वित्तीय पूंजी, निवेश अधिकारों तथा सुरक्षित बैंकिंग से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करना है।
यह कार्यक्रम 19 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11:00 बजे मीटिंग हॉल, द्वितीय तल, लघु सचिवालय, नूंह में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त नूंह अखिल पिलानी, आई.ए.एस. उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान बैंकिंग, निवेश, नामांकन, दावा निपटान, निष्क्रिय खातों, शेयर एवं डिविडेंड से जुड़े अधिकारों सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी, जिससे आमजन अपने वित्तीय हितों की बेहतर सुरक्षा कर सकें।
कैनरा बैंक अग्रणी जिला कार्यालय, नूंह के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नागरिकों में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा मिलता है और वे अपनी पूंजी से जुड़े अधिकारों के प्रति जागरूक होते हैं। बैंक द्वारा सभी संबंधित विभागों, संस्थानों, खाताधारकों एवं आम नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।
