युवक के भांजे ने उसके बेटे को सर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल की रोहता पटटी निवासी प्रकाश रिटायर होकर आया था और घर में जश्न मनाया जा रहा था लेकिन अचानक यह जश्न मातम में बदल गया । यह जश्न का माहौल उस समय मातम में बदल जब एक युवक की उसके भूआ के लडके ने ही गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित अपने साथियों के साथ बाईक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप भूआ के लडके रसूलपुर निवासी पर लगाया है। खबर लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। युवक की हत्या की जानकारी मिलते ही सैंकडों महिला पुरुष उसके निवास पर एकत्रित हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रंजीत के पिता प्रकाश चन्द फरीदाबाद स्थित किसी कम्पनी से 29 फरवरी को सेवानिवृत हुए। सेवानिवृति के उपलक्ष्य में रोहता पटटी स्थित मकान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें सगे सम्बंधी,रिस्तेदार व आसपास के लोग सम्मिलित हुए थे। दोपहर के समय ही उक्त कार्यक्रम का समापन हो गया और सभी रिस्तेदार व सगे सम्बंधी भीा अपने घरों को लौट गए थे। मृतक रंजीत के भाई जगबीर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में उसकी भूआ का लडका प्रदीप अपने दो साथियों के साथ पहुंचा था। उसने बताया कि उसका भाई रंजीत देर रात लगभग साढे गयारह बजे अपने छत पर बने कमरे में लेटा हुआ था। उसी कमरे में उसकी भूआ का लडका व उसके साथी भी थे। जब उसने प्रदीप और उसके साथियों से खाना खाने को कहा था तो उन्होंने थोडी देर बाद नीचे आने को कहा। थोडी देर बाद ही छत पर बने कमरे से आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर जब वह छत पर पहुंचा तो देखा कि उक्त तीनों उसके भाई रंजीत के साथ गाली गलौच कर रहे थे और हथियार ताने हुए थे। इसी दौरान फायरिंग कर दी, जिसमें उसका भाई रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहंा डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक रंजीत की पत्नी अभी अस्पताल में है, दो दिन पहले ही लडकी को दिया है जन्म
मृतक रंजीत की पत्नी ने दो दिन पहले ही अस्पताल में लडकी को जन्म दिया था। आप्रेशन होने के कारण परिजनों द्वारा पत्नी को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। छोटी बच्ची के अलावा मृतक का छह वर्षीय पुत्र है। बताया जाता है कि मृतक रंजीत स्वयं सोहना की किसी कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। पिता प्रकाश चन्द की सेवानिवृति कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा था, लेकिन उसे पता नहीं था कि उसी की भूआ का लडका ही उसकी जान ले लेगा। उधर रंजीत की मृत्यु को लेकर होडल बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अदालती काम काज ठप रखा। बार प्रधान हरबीर सिंह तंवर ने मामले में लिप्त आरोपितों की शीघ्र गिरफतारी की मांग की है।