सोहना पुल को डबल करने के कार्य नवरात्रों में शुरू होगा

समाचार गेट/ओम यादव
बल्लभगढ। माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ चंदन नगर का दौरा किया, बता दे की सोहना पुल को डबल करने के कार्य की जल्द ही शुरुआत होने वाली है उसी के मध्यनजर चंदन नगर के निवासियों से मुलाकात की।
बता दे कि चंदन नगर के कुछ मकान भी पुल निर्माण के अंदर आ रहे है, जिन्हें लोग स्वयं हटा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुल का कार्य लगभग नवरात्रों में शुरू हो जाएगा।
बता दें की बल्लभगढ़ को जाम मुक्त करने के लिए सोहना डबल पुल का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी जी द्वारा पिछले दिनों किया गया था और अब इस पुल का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।
बल्लभगढ़ में सोहना पुल के शिलान्यास से लोगों में खुशी की लहर है ।