कनीना नपा चुनाव को लेकर मतगणना एजेंट नियुक्त करने का कार्य पूरा

Oplus_131072
-12 को कडी सुरक्षा के बीच पांच टेबल पर तीन राउंड में होगी मतगणना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बीती 2 मार्च को सम्पन्न हुए कनीना नगरपालिका चुनाव के बाद 12 मार्च को होने वाली मतगणना के के लिए गणना एजेंट नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। नपा प्रधान व पार्षद पद के प्रत्याशियों द्वारा नगरपालिका कार्यालय कनीना में आवेदन दाखिल कर दिए हैं। चुनाव अधिकारी एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बताया कि नपा के 14 वार्डों के लिए मतगणना हाॅल में प्रधान पद के लिए पांच टेबल, पार्षद पद के लिए पांच टेबल तथा एक टेबल आरओ के लिए लगाई जाएगी। पांच टेबल के माध्यम से तीन राउंड की मतगणना होगी। जिसकी सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।
राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में बनाए गए स्टांग रूम में ईवीएम रखी गई हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मचारी मुस्तैद हैं। मतगणना के समय सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएगें। उल्लेखनीय है कि इस बार कनीना नगरपालिका चेयरमैन का सीधा चुनाव हुआ है। यह पद सामान्य श्रेणी की महिला के लिए आरक्षित है। जिसके लिए 7 महिलाएं सुमन देवी, रिंपी कुमारी, सरिता सिंह, कुसुमलता, संतोष देवी, सबिता देवी व सुमन चुनाव मैदान में हैं। 14 वार्ड के लिए 41 उम्मीद्वार वार्ड पार्षद के लिए भाग्य अजमा रहे है।