महिला ने कहा की नगर परिषद में बना पैसों के नही होते हैं लोगों के काम
City24news@ऋषि भारद्वाज
होडल | होडल में नगर परिषद के अंदर लोगों के बिना पैसे के काम नहीं होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं । पहले भी नगर परिषद कार्यालय में शिकायत के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने भी छापेमारी की थी जिसके अंदर कई कमियां पाई गई थी। नगर परिषद के अंदर जो कर्मचारी सरकार ने बैठा रखे हुए हैं वह कर्मचारी लोगों के कार्यालय के चक्कर कटवाते रहते हैं अगर लोग इनको पैसा दे दें तो काम एक घंटे में हो जाता है। ऐसा मामला नगर परिषद के खिलाफ फिर सामने आया है। शहर की एक महिला ने नगर परिषद में नियुक्त कानूनी सलाहकार पर नगर परिषद एक्ट 5/21 की धारा 69 के तहत नगर परिषद प्रशासन को करोडों रुपये की चपत लगाने का आरोप लगाया है।महिला ने इस मामले की शिकायत सीएम विंडो पर मुख्यमंत्री से जांच की मांग की है। शुक्रवार को शहर की महिला कमलेश ने नगर परिषद में नियुक्त कानूनी सलाहकार पर नगर परिषद एक्ट 5 / 2021 की धारा 69 का उल्लंघन करते हुए नगर परिषद प्रशासन को शपथ लगाने का आरोप लगाया है।कमलेश ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में बताया कि नगर परिषद प्रशासन में कानून सलाहकार को ज्ञात है कि धारा 69 के तहत चल चल संपत्ति का प्रॉपर्टी टैक्स देना होता है लेकिन कानूनी सलाहकार ने खसरा नंबर 648 व 670 की पांच हजार वर्ग गज है जिसका वह मालिक होने का दावा करता है। शिकायतकर्ता कमलेश ने आरोप लगाया कि यह जमीन पूरी तरह से वाणिज्य में आती है जिसका कानूनी सलाहकार ने कोई रुपया प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में जमा नहीं किया है ,यह जमीन मुख्य बाजार के बीचो-बीच स्थित है। शिकायतकर्ता ने नवनियुक्त एसडीएम द्विजा के अलावा मुख्यमंत्री को सीएम विंडो के माध्यम से शिकायत भेजी है ।वंही एसडीएम द्विजा ने बताया कि मामले की जांच के लिए दोनों पक्षों को कार्यालय में आने के लिए नोटिस जारी किए हैं।