कबड्डी में विजेता टीम को मिलेगें 61 हजार
कल 11 जनवरी को लालगिरी मेले में टीमें दिखायगीं दम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। कनीना के बाबा लाल गिरी आश्रम में कल 11 जनवरी को आयोजित होने वाले मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मनोज यादव ने बताया कि इस मेले में रात्री जागरण, भंडारा सहित खेलकूद प्रतियोगिता का आयासेजन किया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिता में सर्कल कबड्डी में विजेता टीम को 61 हजार, उपविजेता टीम को 31 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 21 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। कबड्डी के बेस्ट कैचर एवं रैडर को 5100- 5100 का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा बुर्जुगों की दौड,लडके एवं लडकियों की दौड होगी। मेले में भंडारा भी होगा। आज 10 जनवरी की रात्री को जागरण होगा। मेले में के मुख्य अतिथि अतरलाल, विनय यादव एडवोकेट, पूर्व पार्षद मनीष यादव व कुणाल राव होगें।