इंतजार की घड़ियां खत्म – मिशन बुनियाद के लिए काउंसलिंग 26 जून को
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह| मिशन बुनियाद का एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले बच्चों का इंतजार अब खत्म होने को है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल ने बताया की मिशन बुनियाद के लिए लगभग 11 सौ से अधिक बच्चें दाखिल हुए थे जिसमे से 162 का फाइनल चयन हो चुका है वहीं चार विद्यार्थी प्रतिक्षा सूची में है। ऐसे बच्चों की प्रतीक्षा पर विराम चिन्ह लगाते हुए शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अब 26 जून को उनको मिशन बुनियाद में काउंसलिंग करके उनको केन्द्र अलॉट कर दिए जायेंगे।
जिला विज्ञान विशेषज्ञ रामकिशन आर्य ने बताया की मिशन बुनियाद जिला स्तर पर राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह नजदीक नई सब्जी मंडी नूह में आयोजित की जाएगी। जिसके लिए सभी चयनित विद्यार्थियों को वहीं बुलाया जाएगा तथा सभी को उनके मनपसंद सेन्टर आबंटित किये जायेंगे। सेन्टर मिलने की प्रक्रिया पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी ।
*ये डॉक्यूमेंट काउन्सलिंग के समय लाने होगें।*
1) एसएलसी
2) अपना एवम अपने माता पिता का आधार कार्ड।
3 ) आठवी कक्षा का रिजल्ट कार्ड।
4) मिशन बुनिया लेवल3 का रिजल्ट कार्ड
5) बैंक खाते की कॉपी।
6) 03 पासपोर्ट साइज फोटो ।
7) फैमिली आईडी।