अमृत उद्यान के भ्रमण से भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत के बारे में विद्यार्थियों की समझ हुई समृद्ध: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– उपायुक्त ने विद्यार्थियों के साथ बस में सवार होकर किया अमृत उद्यान का भ्रमण 
– उपायुक्त ने बस में बच्चों से उनकी शिक्षा व परीक्षाओं की तैयारी के बारे में बातचीत कर उन्हें मोटिवेट किया 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बहुत ही अलग अंदाज में छात्राओं के साथ आज 8 मार्च को महिला दिवस मनाया। उपायुक्त शनिवार को जिला के राजकीय स्कूलों की छात्राओं के साथ बस में सवार होकर राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण करने पहुंचे। रास्ते में उन्होंने विद्यार्थियों से उनकी शिक्षा व परीक्षाओं के संबंध में बातचीत कर उन्हें मोटिवेट किया तथा उन्हें राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट आदि ऐतिहासिक भवनों के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बच्चों ने भी उपायुक्त व शिक्षकों के साथ बस में सवार होकर अपनी भ्रमण यात्रा को खूब इंजॉय किया।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने जानकारी दी कि जिला प्रशासन की ओर से एमडीए के सहयोग से राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निरंतर राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण करवाया जा रहा है। बीते दिन करीब एक दर्जन से अधिक स्कूलों के 660 विद्यार्थियों ने तथा आज शनिवार को 16 स्कूलों के 540 विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति भवन, अमृत उद्यान, इंडिया गेट, एयरफोर्स के संग्रहालय व चिड़ियाघर दिल्ली का भी भ्रमण किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिला नूंह के स्कूली विद्यार्थियों के लिए यह भ्रमण पहला अवसर था, जब वे राजधानी दिल्ली का भ्रमण करने के साथ अमृत उद्यान और राष्ट्रपति भवन की सुंदरता का अनुभव कर रहे थे। इसे देखते हुए यह दौरा इनके लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा है। दिल्ली की भव्यता के साक्षी अमृत उद्यान, राष्ट्रपति भवन और संग्रहालय के ऐतिहासिक महत्व ने छात्रों पर एक अमिट छाप छोड़ी, जिससे भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत के बारे में उनकी समझ समृद्ध हुई।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को अमृत उद्यान के भ्रमण का उद्देश्य उन्हें समृद्ध अनुभव प्रदान करना है, जो पारंपरिक कक्षा शिक्षण की सीमाओं से आगे बढ़कर एक सर्वांगीण विकास के मार्ग को प्रोत्साहित करता है।

उन्होंने कहा कि यह छात्रों के लिए एक उल्लेखनीय यात्रा साबित हुई और उन्होंने आजीवन याद रहने वाली स्मरणीय पलों को सहेजा। अमृत उद्यान के भ्रमण जैसे कार्यक्रमों से एक भारत- श्रेष्ठ भारत की भावना छात्रों में उत्पन्न होती है और इससे छात्रों को एक-दूसरे के निकट आकर बातचीत करने के साथ-साथ अपने अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलता है।

 विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अमृत उद्यान में प्रकृति की छटा के साथ अलग-अलग किस्म के फूलों के बारे में जानकारी मिली। अमृत उद्यान में ट्यूलिप को अलग तरह से लगाया गया है। फूल पर सुबह सूरज की पहली किरण पड़ने से लेकर ट्यूलिप की सजावट हर किसी के दिल को छू लेती है। भ्रमण पर गई छात्राओं ने बताया कि अमृत उद्यान में 100 से अधिक किस्म के गुलाब को देखने का अवसर मिला। वहीं उद्यान में ट्यूलिप, डैफोडिल्स, एशियाई लिली, ओरिएंटल लिली और कई अन्य प्रकार के फूलों से सजाया गया है। 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान में करीब 200 से ज्यादा किस्म के खूबसूरत फूल लगाए गए हैं। भ्रमण के दौरान छात्रों को एक नया अनुभव प्रदान हुआ है और वे अलग-अलग तरह के फूलों को देखकर अच्छा महसूस किया। इसके बाद बच्चों ने इंडिया गेट, एयरफोर्स का संग्रहालय व चिड़ियाघर का भी भ्रमण किया। 

इस अवसर पर एफएलएन कोऑर्डिनेटर कुसुम मलिक व विभिन्न स्कूलों से शिक्षिकाएं तथा एसएमसी सदस्य व ग्रामीण महिलाएं भी बच्चों के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *