रामबास के ग्रामीणों ने सरपंच पर लगाया पेड काटने का आरोप
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | विकास खंड के गांव रामबास में पंचायती भूमि पर खडे पेडों की कटाई करने पर ग्रामीणों ने पंचायत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जिला वन राजिक अधिकारी को शिकायत भेजी है। ग्रामीण ने ग्राम सरपंच पर मंदिर परिसर तथा अनुसूचित जाति चौपाल में पेडों की कटाई करने का अरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव की सरंप सरोज देवी ने जब से पंचायत का कार्यभार संभाला है तब से पैमाईश करवाकर पंचायती भूमि के रास्तों,मंदिर व चौपाल से अनेकों पेड काट डाले हैं। ग्रामीणों वेदप्रकाश नमबरदार, राजेश चौधरी, सोमबीर, मंजीत,नरेंद्र सिंह,सुनील कुमार, सुमेर सिंह, सुरेश कुमार, प्रताप, रनबीर, सुनीता पंच, चेतराम, राजबीर, संतलाल,जयप्रकाश, रामफल, धर्मेंद्र ने सरंपच के विरूध कार्रवाई की मांग की है। इस बारे में ग्राम सरपंच सरोज देवी ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। गांव के विकास को लेकर एक समान रूप से कार्य करवाए जा रहे हैं। उनकी ओर से रास्तों की पैमाईश करवाने के बाद वन विभाग से अनुमति लेकर पेडों को हटाया गया था ।