बेवल के ग्रामीणों ने छबील लगाकर यात्रियों को पिलाया ठंडामीठा नींबूपानी

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-नारनौल सडक मार्ग स्थित गांव बेवल में ग्रामीणों ने छबील लगाकर यात्रियों को ठंडामीठा नींबूपानी पिलाया। बाबा समाधवाला समिति सद्स्यों के सहयोग से दिनभर पानी पिलाकर यात्रियों का गला तर किया। बढते तापमान से तपती सडक से गुजरते वाहन चालकों मा विनोद भारद्वाज, विजय शर्मा, अजय कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आयोजित छबील पर नींबूपानी पीकर राहत महसूस की। उन्होंने कहा कि ज्येष्ठ मास भले ही बुधवार को समाप्त हो चुका है लेकिन आषाढ मास का प्रारंभ होते ही गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले हैं। इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बडे वाहन चालकों ने छबील की सेवा ली। उन्होंने गर्मी में जलदान को पुण्य का कार्य बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *