होडल :_ एक निजी स्कूल संचालक पर लाखो रु लेनदेन को लेकर पीड़ित पक्ष स्कूल गेट पर किया धरना प्रदर्शन
 
                City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक निजी स्कूल संचालक पर लाखों रुपए के लेनदेन को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा स्कूल के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को स्कूल संचालक के दबाब के चलते हुए वहां से डरा धमकाकर भगा दिया। इस दौरान पुलिस द्वारा पीड़ितों के साथ की गई बदसलूकी भी कमरों में कैद हो गई।
पीड़ित होडल निवासी दीपचंद का कहना है की उन्होंने वर्ष 2015 में सीपीएस स्कूल के मालिक सुरेश भारद्वाज को कर्ज के रूप में 25 लाख रुपए दिए थे जिसकी एवज में मुझे सुरेश भारद्वाज ने अपना साइन हुआ चेक और एफिडेविट भी दिया। कोरोना काल में मेरा पुत्र बीमार हो गया जिसमें में आर्थिक रूप से कमजोर हो गया और लंबी बीमारी के चलते मेरे पुत्र की आंखों की रोशनी लगभग चली गई उसका उपचार जारी है लेकिन मेरे पास पुत्र की दवाइयों के लिए भी पैसा नही है। अब हमे अपने पुत्र के इलाज के लिए पैसों की जरूरत है हमारे परिवार ने कई बार सुरेश भारद्वाज से पैसों की मांग की लेकिन वो पैसे देने की बजाय हमे तरह तरह की धमकियां देता है जिसके चलते आज हमे मजबूरन स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन करना पड़ा लेकिन यहां पहुंची पुलिस ने भी स्कूल संचालक के दबाव में हमे यहां से जबरन उठा दिया। पीड़ित का कहना है की वो अपने जवान पुत्र को बीमारी के चलते मानसिक तौर पर बिल्कुल कमजोर हो चुका हु वहीं जब इस बारे में मौके पर पहुंचे भवनकुंड चौकी इंचार्ज रविंद्र से बात की तो उन्होंने कहा की बिना परमिशन के धरना नही दिया जा सकता इसलिए इन्हे उठाया गया है। प्रदर्शनकारी लोग जिला उपायुक्त से पहले अनुमति लेकर आएं।

 
                                             
                                             
                                             
                                         
                                         
                                        