वंदे सरदार एकता पदयात्रा राष्ट्रप्रेम की प्रेरक मिसाल: धर्मेन्द्र प्रधान

0

-नूंह में आयोजित पदयात्रा की स्मृतियों को संजोएगी स्मारिका ‘राष्ट्र प्रथम’
-एकता, अखंडता और देशभक्ति का सशक्त संदेश।
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि हरियाणा के नूंह-मेवात क्षेत्र में आयोजित “वंदे सरदार एकता पदयात्रा” राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का प्रेरक उदाहरण है। उन्होंने अपने संदेश में बताया कि भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती, राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष तथा देशभक्त राजा हसन खान मेवाती के 500वें बलिदान वर्ष जैसे ऐतिहासिक अवसरों के साक्षी रूप में 27 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक इस भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया, जो अपने आप में गौरवपूर्ण उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस ऐतिहासिक पदयात्रा की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के उद्देश्य से प्रकाशित की जा रही स्मारिका ‘राष्ट्र प्रथम’ आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने ‘सशक्त युवा फाउंडेशन’ की पहल पर मेवात क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजित इस पदयात्रा को क्षेत्र की देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा की संस्कृति का प्रतीक बताया। श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि पदयात्रा के माध्यम से राष्ट्रनिर्माण के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास अत्यंत प्रासंगिक है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में एकता और अखंडता का यह संदेश न केवल राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करेगा, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को भी सुदृढ़ करेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि स्मारिका ‘राष्ट्र प्रथम’ युवाओं में देशभक्ति, एकता और कर्तव्यबोध की भावना जागृत करेगी और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को साकार करने में सहायक सिद्ध होगी। अंत में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस राष्ट्रहितैषी पहल से जुड़े सभी आयोजकों और सहभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए स्मारिका के सुरुचिपूर्ण प्रकाशन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *