शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव : मनमोहन सिंह भडाना

0

विधायक ने गुर्जर छात्रावास और लाइब्रेरी भूमि खरीद के लिए दी 5 लाख की सहायता राशि
गुर्जर नेता का गर्मजोशी से हुआ स्वागत
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। नांगल चौधरी। विधायक मनमोहन सिंह भडाना ने कहा कि किसी भी समाज का उत्थान केवल शिक्षा से ही संभव है। शिक्षा वह साधन है जो समाज को केवल शिक्षित ही नही करती वरन व्यक्ति के आत्मीय विकास में भी अहम योगदान निभाती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अच्छा पढ़ा लिखा युवक अपने दम पर सरकारी नोकरी हांसिल कर रहा है। सरकार शिक्षा व रोजगार को लेकर काफी गम्भीरता से काम कर रही है। जिसका लाभ प्रदेश के युवाओं को मिल रहा है। 

 उन्होंने गुर्जर कल्याण परिषद नारनौल को गुर्जर छात्रावास व लाइब्रेरी की भूमि खरीद के लिए भी 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी।  भडाना समालखा से विधायक बनने के बाद पहली बार ब्रहस्पतिवार को नारनौल व नांगल चौधरी क्षेत्र के अलग अलग कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुँचे थे। अपने गुर्जर नेता के यहाँ पहुँचने पर लोगों की अपार भीड़ ने जगह जगह पर उनका फूलमाला, पगड़ी पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर  गर्मजोशी से स्वागत किया। 

विधायक भड़ाना ने कहा कि समाज मे व्याप्त रूढ़ियों को मिटाने पर ही समाज आर्थिक रूप से सुदृढ़ बन सकेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा के महत्व को सभी जानते है। किन्तु आज भी जागरूकता की कमी है। उन्होंने कहा कि जब गुर्जर छात्रावास ओर लाइब्रेरी बनकर तैयार हो जाएगी। इसका लाभ सैकडों जरूरतमंद छात्रों को मिलने लगेगा। इस अवसर पर गुर्जर कल्याण परिषद नारनौल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह भरगड, सचिव विजय रावत, कोषाध्यक्ष कुलदीप चंदेला, धर्मबीर सिंह राठी, सह सचिव चेतराम सरपंच, डा रामवतार सिंह चंदेला, मामन भरगड आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *