नूंह जिले के विकास को लेकर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को फिरोजपुर झिरका आने का निमंत्रण दिया।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से नूंह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने शिष्टाचार भेंट कर नूंह जिले के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान जिले में ऊर्जा, बिजली आपूर्ति, आधारभूत संरचना और विकास परियोजनाओं को लेकर विस्तार से बातचीत हुई।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने केंद्रीय मंत्री को नूंह जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि यह क्षेत्र विकास की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है और केंद्र सरकार की योजनाओं से यहां बड़े स्तर पर बदलाव संभव है।
उन्होंने जिले में बिजली व्यवस्था को और मजबूत करने, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति तथा विकास कार्यों को गति देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस दौरान भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर को फिरोजपुर झिरका आगमन का औपचारिक निमंत्रण भी दिया।
उन्होंने कहा कि मंत्री के दौरे से न केवल जिले के लोगों में उत्साह बढ़ेगा, बल्कि विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने भी नूंह जिले के विकास के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए उचित समय पर दौरे का आश्वासन दिया।
मुलाकात को जिले के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में नूंह और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में विकास योजनाओं को और मजबूती मिलेगी तथा आम जनता को इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा।
