भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आकांक्षाओ को फलीभूत करने वाला है केंद्रीय बजट: राव नरबीर
उद्योग मंत्री ने की लॉन्च नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की सराहना
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट की प्रशंसा कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राव नरबीर सिंह ने कहा कि आज वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की आकांक्षाओ को फलीभूत करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता का वह महत्वपूर्ण ब्लूप्रिंट है। जिसमें किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित किया गया है।
उद्योग मंत्री ने सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट संतुलित और विकासोन्मुखी है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिलेगी और उद्योग जगत को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
राव नरबीर सिंह ने वित्त मंत्री द्वारा एमएसएमई क्षेत्र को क्रेडिट गारंटी कवर को दोगुना करने की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्टार्ट-अप और विनिर्माण केंद्रों को बढ़ावा मिलेगा। जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की आर्थिक उन्नति सुनिश्चित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये की गई है जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।