हाइवा चालक ने लगाए खडे ब्रेक, पीछे से बाइक घुसी, चालक की दर्दनाक मोत
-कनीना-रेवाडी रोड पर भडफ के समीप घटित हुआ हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-रेवाडी सडक मार्ग पर भडफ गांव के समीप घटित सडक दुर्घटना में बाइक चालक की दर्दनाक मोत हो गई। पुलिस ने हादसे के आरोपी हाइवा चालक के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बारे में भडफ निवासी संजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रात करीब साढे 9 बजे जब वह अपनी गाडी से भडफ बस स्टैंड पर पंहुचा तो कनीना की ओर से एक हाइवा चालक तेजी से वाहन चलाता हुआ आया ओर खडे ब्रेक लगा दिए। इसी दौरान हाइवा के पीछे चल रही एक बाइक उसे नीचे घुस गई। जिसका चालक उसकी चपेट में आ गया, ओर गंभीर रूप से घायल हो गया। संजय व अन्य ग्रामीणों ने उसे हाइवा के नीचे से निकाला ओर निजी गाडी से उसे उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन को मौके पर छोडकर फरार हो गया। मृतक की पहचान भडफ गांव निवासी सोमबीर के रूप में हुई। पुलिस ने संजय के बयान पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जहां गमगीन माहोल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।