27वें हरियाणा स्टेंट गेम्स के लिए पलवल जिले की रिले ओर मिक्स रिले की ट्रायल 15 अक्टूबर को सांय 3 बजे गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पलवल में लिए जाएंगे।

City24news/नरवीर यादव
पलवल | सत्यवीर धनखड पलवल इंचार्ज के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार
13 वर्षों के बाद आयोजित हो रहे 27वें हरियाणा स्टेट गेम्स जो कि 2 नवंबर से 6 नवंबर तक गुरुग्राम में आयोजित किए जाएंगे।इसके लिए पलवल जिले की लड़के और लड़कियों की 4 गुणा 100 मीटर,4 गुणा 400 मीटर और मिक्स रिले की ट्रायल 15 अक्टूबर को सांय 3 बजे गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय पर आयोजित की जाएगीं।
इसमें केवल पलवल जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं ।
इस ट्रायल में केवल 31 दिसंबर 2009 से पहले आयु जन्म के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी अपने ओरिजिनल दस्तावेज और उनकी फोटो कापी एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर 15 अक्टूबर को सांय 3 बजे गोस्वामी गणेशदत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में पहुंच जाएं।