तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 62 हजार 138 – जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा

0

तीनों विस क्षेत्रों में 21 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में, जिला में मतदान केंद्र की संख्या है 655
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला की मतदाता सूची तैयार की गई है। जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 62 हजार 138 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 3 लाख 56 हजार 882 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 3 लाख 5 हजार 238 व ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 18 है। इस मतदाता सूची में सर्विस मतदाताओं की कुल संख्या 668 है, जिसमें पुरुष सर्विस मतदाता 656 तथा महिला सर्विस मतदाता 12 है। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें नूंह में 6 उम्मीदवार, फिरोजपुर झिरका में 8 तथा पुन्हाना में सात उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 8 हजार 240 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 11 हजार 709 व महिला मतदाताओं की संख्या 96 हजार 516 है तथा सर्विस मतदाता 399 हैं। इसी प्रकार 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 47 हजार 450 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 33 हजार 37 व महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 14 हजार 412 है तथा सर्विस मतदाताओं की संख्या 100 है। उन्होंने बताया कि 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 6 हजार 448 है, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 12 हजार 136 व महिला मतदाताओं की संख्या 94 हजार 310 है। 

 उन्होंने बताया कि जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 100 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाताओं की कुल संख्या 217 है, पुरुष मतदाता 71 तथा महिला मतदाता 146 हैं। नूंह विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के 21 पुरुष मतदाता तथा 53 महिला मतदाता हैं तथा फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के 24 पुरुष मतदाता व 55 महिला मतदाता हैं। पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के 26 पुरुष मतदाता व 38 महिला मतदाता हैं। 

 उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 655 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। नूंह विधानसभा क्षेत्र में कुल 201 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 14 व ग्रामीण क्षेत्रों में 187 पोलिंग बूथ शामिल हैं। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में कुल 258 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 23 व ग्रामीण क्षेत्रों में 235 पोलिंग बूथ शामिल हैं। पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल 196 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में 16 व ग्रामीण क्षेत्रों में 180 पोलिंग बूथ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *