क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 38 हजार 160 हुई- धीरेंद्र खड़गटा

0
  • जिला ने कुल 28 हजार 474 नए वोट बनाकर प्रदेश में पाया तीसरा स्थान 
  • जिला में अब 3 लाख 43 हजार 695 पुरुष व 2 लाख 94 हजार 465 महिला मतदाता 
  • जिला में 100 वर्ष से अधिक आयु के 286 मतदाता भी हैं पंजीकृत।

city24news@अनिल मोहनियां 
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद जिला नूंह की सभी तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला में कुल 28 हजार 474 नए वोट बनाए गए। नए वोट बनाने में जिला नूंह प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान पर रहा। इस उत्कृष्टï कार्य के लिए राष्टï्रीय मतदाता दिवस पर गत 25 जनवरी को कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य सचिव हरियाणा संजीव कौशल व मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा अनुराग अग्रवाल ने उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

जिला निर्वाचन  अधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद अब जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 6 लाख 38 हजार 160 हो चुकी है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की सख्या 3 लाख 43 हजार 695 व महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 94 हजार 465 है। जबकि 27 अक्टूबर, 2023 को प्रारंभिक प्रकाशन के समय जिला में मतदाताओं की संख्या 6 लाख 22 हजार 764 थी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद 18 से 19 वर्ष आयु के 15 हजार 910, 20 से 29 वर्ष आयु के एक लाख 82 हजार 72, 30 से 39 वर्ष आयु के एक लाख 80 हजार 312 के साथ-साथ 100 वर्ष से अधिक आयु के 286 मतदाता पंजीकृत हैं तथा जिला में सभी आयु वर्ग के दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4 हजार 406 है। 

नूंह, फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 

उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि जिला के 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 310 है, जिनमें पुरुष मतदाता एक लाख 7 हजार 317 तथा महिला मतदाता 92 हजार 993 हैं। इसी तरह 80-फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 38 हजार 807 है, जिसमें में पुरुष मतदाता एक लाख 28 हजार 417 व महिला मतदाता एक लाख 10 हजार 390 हैं। इसी प्रकार 81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 99 हजार 43 है, जिसमें पुरुष मतदाता एक लाख 7 हजार 961 व महिला मतदाता 91 हजार 82 हैं।   

मतदाता सूची में दर्ज विवरण अब भी ठीक करवा सकते हैं

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिलावासियों से अपील की है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद 22 जनवरी 2024 को प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूची का अवलोकन कर अपना नाम, फोटो व अन्य विवरण की जांच अवश्य कर लें। यदि उनके विवरण में कोई त्रुटि पाई जाती है या किसी मतदाता का नाम किसी कारणवश जुड़ नहीं पाया है या नाम सूची से हट गया है तो वह अब भी अपने बीएलओ के पास संबंधित फार्म भरकर विवरण ठीक करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर अद्यतन के दौरान फार्म नंबर-6 ऑनलाइन या ऑफलाइन भरकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते हैं। ऑनलाइन के लिए वोटर पोर्टल एप/एन.वी.एस.पी./ वोटर हेल्पलाइन एप व ऑफलाइन के लिए फार्म नंबर 6 अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ./ जिला निर्वाचन कार्यालय / निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *