होडल चमेलीवान धाम मै तीन दिवशीय श्री हनुमान जन्मोत्सव मेले का आज हुआ समापन
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल| श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होडल चमेलीवन धाम में मनाए जा रहे तीन दिवसीय श्री हनुमान मेले का आज समापन किया गया इस मेले में शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ साथ शहर के हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
चमेलीवन धाम में श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ रविवार को शहर में से भगवा निशान व रथ यात्रा निकाल कर किया गया था इस मौके पर कान्हा वशिष्ठ ने बताया की श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चमेलीवन की ओर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है। जबकि 22 अप्रैल को चमेलीवन धाम के प्रांगण में बाबा बर्फानी अमरनाथ दर्शन व सुंदर झांकियां सजाई गई थी व साय पांच बजे संकीर्तन का आयोजन किया गया । इसके अलावा आज 23 अप्रैल मंगलवार को जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में 56 भोग, फूल बंगला व श्रृंगार आरती के दर्शन कराए गए व मंदिर प्रांगण में साय पांच बजे के बाद बृज धाम से सुप्रसिद्ध भजन गायक चित्र – विचित्र के द्वारा संकीर्तन किया गया है