एसडी ककराला में आज से होगा तीन दिवसीय नैशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का शुभारंभ
खेल विभाग के उपनिदेशक सतबीर सिंह एवं भीम अवार्डी सुषमा यादव होगें मुख्यातिथि
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली तीन दिवसीय सीबीएसई नैशनल चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिए एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का प्रांगण तैयार है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह के मुख्यातिथि खेल विभाग के उपनिदेशक सतबीर सिंह एवं भीम अवार्डी सुषमा यादव द्वारा सुबह 10 बजे किया जायेगा। संस्था के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव ने बताया कि सीबीएसई बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ककराला को लगातार चैथी बार मेजबानी करने का अवसर मिला है। खिलाडियों का पंहुचना शुरू हो गया है। प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस तथा चिकित्सक उपस्थित रहेगें। जगदेव यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। खिलाडियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था विद्यालय प्रबन्धन द्वारा विद्यालय परिसर में ही की गई है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न प्रातों सहित छह अन्य देशों के खिलाडी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगें। उन्होंने बताया कि मंगलवार से ही खिलाडियों का पंहुचना शुरु हो गया। जिनका विद्यालय प्रबन्धन समिति द्वारा गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया गया। चेयरमैन जगदेव यादव ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनकी यात्रा व हाल-ंचाल के बारे में जाना। समाचार लिखे जाने तक 426 बाॅक्सर क्रीडा स्थल पर पंहुच चुके थे।