हरियाणा बास्केटबॉल संघ के द्वारा आयोजित की गई तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि

City24news/नरवीर यादव
-ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल के द्वारा किया गया और शुभारंभ समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता, -उद्योगपति कंवर सचदेव एवं विश्वजीत चौधरी आई ए एस एडिशनल सी इ ओ
-जी एम डी ए गुरुग्राम और सर्वप्रिय त्यागी बी जे पी अध्यक्ष गुरुग्राम मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
हरियाणा ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर बैनीवाल ने कहा कि हरियाणा राज्य बास्केटबॉल संघ राज्य के भीतर सभी स्तरों पर बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देने का बेहतरीन कार्य कर रहा है और बास्केटबॉल संघ एवं खिलाड़ियों को हर खेल सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। जिससे हरियाणा राज्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर बास्केटबॉल खेल में पदक तालिका में अपना स्थान सुनिश्चित करे।
मीडिया प्रभारी खेल नकुल धनखड धनखड फरीदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा बास्केटबॉल संघ और बास्केटबॉल जिला संघ नूंह के संयुक्त तत्वावधान में सब जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन 22 अगस्त से 24 अगस्त तक ताऊ देवीलाल खेल परिसर गुरुग्राम में किया गया।
हरियाणा बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष अजय श्योराण हिसार ने बताया कि झज्जर जिले की लड़की टीम खिलाडियों ने गुरुग्राम की टीम को 34 -22 अंक से शिकस्त देकर चैंपियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर हरियाणा में जिले का मान बढ़ाया और फरीदाबाद टीम को तीसरे स्थान पर संतुष्ट होना पडा।
हरियाणा बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्रीपाल सिंह भिवानी ने बताया कि लडका वर्ग में रोहतक की टीम ने फरीदाबाद की टीम को 57-49 अंक से हराकर चैंपियनशिप ट्राफी जीती और तीसरा स्थान पर हिसार जिले की टीम रही।
संघ कोषाध्यक्ष बिट्टू सैनी करनाल ने कहा कि प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि
अशोक गर्ग आईएएस डिवीजन कमिश्नर, एच एम डी ए के सीईओ और डी एच वी बी एन के एम डी, संजय जागलान सामाजिक कार्यकर्ता,
अपर्णा मैगी प्रिंसिपल डीपीएस सुशांत लोक गुरुग्राम,राजीव लांबा अध्यक्ष नूंह बास्केटबॉल संघ, आयोजन कमेटी सदस्य दीपक शर्मा नूंह,विशाल तिवारी,दीपक गुज्जर और साहिल ढेलू गुरुग्राम इत्यादि रहे।