तीसरा वार्षिक खेल मेला सुषमा स्वराज महिला कालेज सेक्टर 2 बल्लभगढ़ में 21 जनवरी को।
City24News/ओम यादव
फरीदाबाद | सत्यवीर धनखड फरीदाबाद मीडिया प्रभारी खेल हरियाणा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैक्टर 2 बल्लभगढ़ स्थित सुषमा स्वराज महिला कालेज में 21 जनवरी को एक दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
डाक्टर चंद्र शेखर को आर्गनाइजर एवं शशि संधू खेल प्रशिक्षक महिला कालेज ने बताया कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़,400 मीटर दौड़ और शाट पुट इवेंट एवं लांग जंप इवेंट का आयोजन किया जाएगा।
सुषमा स्वराज राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या रितिका गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय में तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर बुधवार 21 जनवरी को पद्मश्री सम्मानित ओलम्पियन पहलवान योगेश्वर दत्त मुख्य अतिथि के रूप में खेल मैदान पर पहुंच कर खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
