केएमपी पर पुरानी लूट और मारपीट के मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले में थाना रोजकामेव के अंतर्गत दर्ज केएमपी एक्सप्रेस वे पर एक पुराने लूट और मारपीट के मामलें में पुलिस ने तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान अलीम पुत्र कल्लू निवासी रानीका थाना सदर नूंह है। आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह मामला जून 2024 का है, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर को केएमपी रोड पर लूटने और हमला करने का प्रयास किया गया था। जांच के दौरान पर्याप्त सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। शिकायतकर्ता मोहम्मद वासित पुत्र अब्दुल मजीद उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खिवाई निवासी ने 2 जून 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी। वासित ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवर है और 1 जून 2024 को गांव नांगल सिरोही से सरसों की फसल लोड कर पलवल जा रहा था । 2 जून की सुबह करीब 3:30 बजे KMP रोड पर झरना घाटी के पास वह पेशाब करने के लिए रुका, तभी तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उसकी जेब से 2000 रुपये लूट लिए, ट्रक की चाबी छीन ली और सिर पर चोट पहुंचाई। वासित के रिश्तेदार की गाड़ी आने पर दो आरोपी भाग गए, जबकि एक को मौके पर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी ने अपने साथियों के नाम अलीम पुत्र कल्लू और शाहरुप उर्फ शारुक बताए, जो सभी गांव रानीका के निवासी हैं। पुलिस जांच के दौरान पहले आरोपी को 2 जून 2024 को गिरफ्तार किया गया था, । दूसरे आरोपी शाहरुप उर्फ शारुक को 14 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। अब तीसरे आरोपी अलीम पुत्र कल्लू को 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है।
