शहीदों के तप, त्याग व बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए: किरन बाला

0

-राष्ट्रकल्याण के हित में यज्ञ कर किया शहीदों को नमन
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार एवं श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति बल्लभगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आदर्श नगर कम्युनिटी सेन्टर बल्लभगढ़ में चल रहे योग चिकित्सा शिविर के समापन पर योग साधकों ने पंच कुंडीय राष्ट्रकल्याण यज्ञ कर भारत माता के अमर सपूत भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को स्मरण व नमन किया तथा यज्ञ में आहुति देकर शहीदों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया। यज्ञ का संपादन कराते हुए योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी एवं निष्ठा आर्या ने योग यज्ञ नियमित करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भाजपा की वार्ड 45 की पार्षद बहन किरणबाला जी एवं मास्टर जयप्रकाश जी ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उन्होंने कहा हमें अपने शहीदों के तप, त्याग व बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए क्योंकि उन्हीं के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में श्वास ले रहे हैं। श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति से गौरी दत्त जी ने विचार प्रकट करते हुए एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी तथा हमेशा योग,यज्ञ व राष्ट्र भक्ति व समाज सेवा के कार्यों में योगदान देने की बात कहीं।श्री माधव राष्ट्र सेवा समिति की तरफ से योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी व पार्षद श्रीमती किरणबाला जी व श्री जयप्रकाश मास्टर जी की भगतसिंह, राजगुरु व सुखदेव का चित्र देखकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चंद्रशेखर भारद्वाज जी,गौरी दत्त जी, अमित जी, राजेंद्र गोयल जी, होरीलाल जी, ओमप्रकाश सोलंकी की, महिमा जी, पूजा जी, रामकिशन शर्मा जी, कृष्णा जी,अनिल कपूर जी,मास्टर तेजपाल शर्मा जी आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *