बिजली चोरी की जांच करने पहुंची टीम के साथ किया अभद्र  व्यवहार,केस दर्ज 

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना|  बिजली चोरी की जांच करने पहुंची दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की टीम के साथ दुर्व्यव्यवहार करने तथा धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है | 132 केवी पावर ग्रिड सबस्टेशन कनीना के एसडीओ उमेश वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा की निगम की टीम  एक निजी संचार कंपनी के कार्यालय में चोरी की जांच कर रही थी तो अरुण कुमार व अन्य लोगों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार कर सरकारी कार्य में बाधा डाली | जांच के दौरान आरोपियों ने सरकारी काम में बाधा डाली | टीम में शंकर लाल जेई, दीपांशु जेई, राजकुमार एएफएम, राकेश कुमार एएफएम, महेश कुमार एएफएम, पवन कुमार एएलएम , रविंदर ड्राइवर और कांस्टेबल विनोद कुमार थे | एसडीओ उमेश वर्मा ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिलने पर टीम जाँच के लिए सुबह 11 बजे कनीना के अंबेडकर चौक के पास जियो सेंटर पहुंची। जहां अरुण कुमार ने जाँच के दौरान बाधा पैदा की। पुलिस में अरुण कुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ के केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |

ReplyForwardAdd reaction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *