युवा संसद कार्यक्रम में रावमा विद्यालय सिहोर की टीम रही प्रथम स्थान पर
-बीते अगस्त माह में आयोजित की गई थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उपमंडल के गांव सिहोर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बीती 30 अगस्त को आयोजित की गई जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम के परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
डाइट महेंद्रगढ़ के प्राचार्य सुनील ने बताया कि स प्रतियोगिता में खंड स्तर पर पांच स्कूलों रावमा विद्यालय मूलोदी, ताजपुर, दौचाणा, सिहोर व बेरी की टीमों हिस्सा लिया था।
कार्यक्रम कोर्डिनेटर डॉ राकेश कुमार ने बताया कि 25 अगस्त से 30 अगस्त तक विभिन्न स्कूलों में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संसदीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एससीईआरटी गुरुग्राम के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में कडा मुकाबला देखने को मिला। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिहोर की टीम को प्रथम, रावमा विद्यालय ताजपुर की टीम को द्वितीय तथा बेरी की टीम को तृतीय स्थान मिला। उन्होंने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता मे विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर अधीक्षक बाबूलाल यादव,विंग इंचार्ज नरेश गोयल, नरेश कुमार,किरण यादव, संजय शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।