भगवान वाल्मीकि की शिक्षाएं भी समाज के लिए प्रेरणादायक – विधायक मूलचंद शर्मा

– कहा, संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना से हर समाज, हर वर्ग की पहचान व संस्कृति को मिला है सम्मान
– स्थानीय बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में आयोजित हुआ जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि भगवान वाल्मीकि ने मानवता, समानता और सदाचार के जो आदर्श स्थापित किए हैं, वे आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणादायक हैं। भगवान वाल्मीकि ने न केवल रामायण जैसी अमर रचना के माध्यम से समाज को आदर्श जीवन का संदेश दिया, बल्कि उन्होंने समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी दी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन से हमें सिखने की आवश्यकता है कि किस प्रकार अपने कर्तव्य और धर्म का पालन करते हुए समाज की सेवा की जा सकती है।
विधायक आज मंगलवार को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में आयोजित जिला स्तरीय महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपना संबोधन दे रहे थे। इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्वलित कर व महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना की जो शुरुआत की है, उससे हर समाज, हर वर्ग और हर समुदाय की पहचान, परंपरा और संस्कृति को सम्मान मिला है। इसी भावना के तहत आज भगवान वाल्मीकि की जयंती को पूरे देश व प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश में सभी महापुरुषों की जयंती को पूरे श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने के लिए देश के युवाओं को वाल्मीकि जैसे महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात करना होगा। आज देश की 60 प्रतिशत आबादी युवा है। अगर यही युवा शक्ति भगवान वाल्मीकि के आदर्शों पर चले, तो भारत को विश्वगुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
विधायक ने कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की सहभागिता से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है। आज समाज में जो समरसता दिख रही है, वह हमारे महापुरुषों की शिक्षाओं व भाजपा सरकार की संवेदनशील नीतियों का ही परिणाम है। इस मौके पर समाज के गणमान्य लोगों ने विधायक मूलचंद शर्मा का स्वागत किया और वाल्मीकि समाज के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन्यवाद किया।
पूर्व मंत्री कंवर संजय सिंह ने कहा कि भगवान वाल्मीकि का जीवन इस बात का प्रमाण है कि ज्ञान, परिश्रम व संकल्प के बल पर कोई भी व्यक्ति समाज में नई दिशा दे सकता है। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में समानता, सौहार्द और भाईचारे का वातावरण बनाना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने रामायण रूपी महाग्रंथ की रचना कर सत्य व मर्यादा के स्तर का पाठ पढ़ाया। हमारी जीवनशैली कैसी होनी चाहिए, इसकी सीख हमें संतों-महापुरुषों से मिलती है। संत-महापुरुष सभी के लिए पूजनीय होते हैं। वाल्मीकि समाज मेहनतकश समाज है, जिसके कल्याण के लिए सरकार भी निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने अभी हाल ही में लाडो लक्ष्मी योजना को लागू कर माताओं-बहनों के खातों में सीधे 2100 रुपये की राशि भेजने की शुरुआत की है। इससे गरीब वर्ग को काफी लाभ मिलेगा।
भाजपा के जिला अध्यक्ष कंवर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह से हमें सीख मिलती है कि हमें समाज में समानता, सद्भावना और मानवता के मार्ग पर चलना चाहिए। महर्षि वाल्मीकि ने अपने जीवन से यह संदेश दिया कि व्यक्ति चाहे किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो, यदि वह संकल्प और साधना से आगे बढ़े तो समाज के लिए प्रेरणा बन सकता है। उन्होंने आदर्श जीवन, सत्य, कर्म और ज्ञान की शक्ति के माध्यम से मानवता का मार्ग प्रशस्त किया। आज के समय में महर्षि वाल्मीकि के उपदेश उतने ही प्रासंगिक हैं कि हमें अपने जीवन में ईमानदारी, परिश्रम और सेवा भावना को अपनाना चाहिए।
इसके साथ ही वाल्मीकि समाज से मास्टर बालू सिंह, मास्टर सुभाष चंद ने भी महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं व उपदेशों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर राजकीय स्कूल उजीना की छात्राओं ने रामलीला की भव्य प्रस्तुति दी और छात्रा दिव्या व छात्र चिराग ने भाषण और रीना ने महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं पर कविता प्रस्तुत की। राजकीय कन्या स्कूल की छात्राओं ने हे, गुरु आपके चरणें में वंदना.. गीत पर भक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में उपस्थित वाल्मीकि समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों, कर्मचारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस समाज की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण का प्रतीक है, जो राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम अंकिता पुवार, नगर परिषद नूंह के अध्यक्ष संजय मनोचा, शहीद लेफ्निेंट किरण शेखावत राजकीय महिला महाविद्यालय की प्रिसिंपल गीताका, एफएलएन कोडिनेटर कुसुम मलिक, जिला कल्याण अधिकारी अनिल कुमार, एक्सईएन पंचायती राज योगेश शर्मा, नायब तहसीलदार रवि कुमार, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार तथा महाराज श्रीशाम शाह, हेमराज शर्मा, रमेश मानूवास, राकेश घासेड़ा, मास्टर रामेश्वर, टेकचंद गौहर, अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सपना, सुरेश चंद्र, डॉ दीपक मेवाती, मास्टर जीत सिंह, अंजू रानी, मुकेश, अरविंद अकेड़ा, हरिराम, डॉ संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।