कनीना मंडी में नैफेड के लिए की जा रही सरसों का लक्ष्य हुआ पूरा

-एनसीसीएफ ने खरीदी 12 एमटी सरसों
-आवक अधिक होने तथा उठान कार्य के चलते मंडी में आज शुक्रवार को नहीं होगी सरसों की खरीद
सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना मंडी में स्टेट वेयर हाउस द्वारा एनसीसीएफ के माध्यम से नैफेड के लिए की जा रही सरसों की खरीद का लक्ष्य पूरा हो गया है। सरसों की खरीद बीती 25 मार्च से नैफेड के लिए एनसीसीएफ, नैशनल को-आॅपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन के माध्यम से शुरू की गई थी। एनसीसीएफ अधिकारी दीपक दुबे ने बताया कि 12 एमटी सरसों खरीद का लक्षय पूरा होने के बाद शनिवार से मंडी में व्यापारियों के माध्यम से ओपन खरीद शुरू होगी। खरीदी गई सरसों ें से करीब 25 हजार क्विंटल सरसों का उठान किया जाना है।
मार्केट कमेटी कनीना के सचिव विजय सिंह ने बताया कि मंडी में आवक अधिक होने तथा सरसों के उठान कार्य के चलते शुक्रवार, 11 अप्रैल को सरसों की खरीद नहीं की जाएगी। 12 अप्रैल से व्यापारियों के माध्यम से सरसों की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि 5950 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी की ओर से मंडी गेट पर दो धर्मकांटे संचालित किए गए हैं, जिनका निरीक्षण मापतौल विभाग द्वारा किया गया है। इसके अलावा मंडी में साफ-सफाई, बिजली-पेयजल, टाॅयलेट की व्यवस्था की गई है। खरीद होने के 72 घंटे के अंतराल में एजेंसी द्वारा किसानों के खाते में राशि डाली जा रही है।