छात्राओं ने कुरुक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया। पैनोरमा और तारामंडल में जाकर देखा विज्ञान का चमत्कार

0

City24News/सुनील दीक्षित
नूंह | शहर के पंजाबी ग्राउंड स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की 40 छात्राओं ने विद्यालय के अध्यापकों संग 7 नवंबर से 9 नवंबर तक कुरुक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण किया । छात्राओं ने बताया कि उन्होंने करनाल स्थित कर्ण झील में बोटिंग की और हंटेड हाउस का मजेदार शो देखा । उसके बाद कुरुक्षेत्र पहुंचकर ज्योतिश्वर स्थित श्री कृष्ण का विराट स्वरूप एवं पानी के ऊपर लाइटिंग प्रोग्राम देखकर आनंद लिया । मोनिशा, रोशनी, मुमतरीन व खुशबू आदि छात्राओं ने बताया कि उन्होंने कुरुक्षेत्र में श्री कृष्ण संग्रहालय में महाभारत कालीन दृश्य देखकर बहुत कुछ सीखने को मिला और बेंगलुरु में पहुंचकर विज्ञान की बारीकियां से रूबरू हुए । विद्यालय प्रभारी डॉक्टर किशोर जावलिया ने बताया कि छात्राओं ने कल्पना चावला तारामंडल और विश्वविद्यालय स्थित धरोहर में पहुंचकर विज्ञान और हरियाणवी संस्कृति को बारीकी से देखा व समझा । उन्होंने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सभी अध्यापकों के सहयोग से आयोजित किया गया । और इसे छात्राओं ने बहुत इंजॉय किया । अध्यापकों में अशोक कुमार पीटीआई एवं एमडीएम कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed