छात्राओं ने रैली निकाल कर दिया नशा मुक्त भारत का संदेश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका पंजाबी ग्राउंड की छात्राओं ने आज प्रातः काल नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रैली निकालकर युवाओं को नशे से बचने का संदेश दिया । विद्यालय प्रभारी डॉक्टर किशोर जावलिया ने बताया कि देश के युवा गलत संगत और नशे में पड़कर अपना भविष्य खराब कर रहे हैं । नशा मनुष्य को जानवर बना देता है, जिस कारण आवेश में आकर मनुष्य गलत कार्य और अपराध कर बैठते हैं जिसका खामियाजा खुद उनको व उनके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है । छात्राओं ने युवाओं व स्थानीय लोगों से अपील की की नशा छोड़कर एक जिम्मेदार नागरिक बने और अपने-अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचिए । इस अवसर पर अशोक कुमार पीटीआई ने रैली की अगुवाई की ।
