घर से स्कूल के लिए निकला छात्र हुआ लापता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गांव दोंगडा अहीर से स्कूल जाने के लिए घर से निकला 17 वर्षीय छात्र लापता हो गया। इस बारे में जगत सिंह की ओर से दोंगडा अहीर पुलिस चैकी में दी गई शिकायत में बताया कि उसका पोता कृष्ण सुबह साढे सात बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला था। जो न तो स्कूल में पंहुचा ओर ना ही घर लौटकर आया। परिजनों ने अपने स्तर छात्र की खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नही लगा। पुलिस ने गुमशुदा का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।