कनीना में हडताल का नहीं दिखाई दिया खास प्रभाव
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |बुधवार को पूर्व निर्धारित राष्ट्रव्यापी हडताल के दृष्टिगत कनीना में भू-राजस्व विभाग के पटवारी हडताल पर रहे। जिससे राजस्व सम्बंधी कार्य प्रभवित हुआ। प्रस्तावित हडताल को लेकर बैंक, बीमा, डाक और सरकारी परिवहन जैसी अहम सेवाएं प्रभावित रहने का अंदेशा था लेकिन लगभग सभी कार्य सुचारू रूप से जारी रहा। जबकि माना जा रहा था कि केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों की ओर से आयोजित हड़ताल में देशभर के करोडों कर्मचारियों के हडताल में शामिल होने का अनुमान था। उनकी ओर से ट्रेड यूनियन निजीकरण तथा नए लेबर कोड्स के विरोध में हडताल आयोजित की गई थी। ये बिल मजदूर-किसान विरोधी तथा कॉर्पोरेट समर्थक माने जा रहे हैं। पटवार-कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारियों ने हडताल में हिस्सा लिया ओर जिला मुख्यालय पर आयोजित धरने में शामिल हुए।