पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप कार्य कर रही प्रदेश सरकार: विधायक सुधीर सिंघला

0

बल्लभगढ़ में उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विधायक सुधीर सिंघला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद/बल्लभगढ़। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में विधायक सुधीर सिंघला ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में तिरंगा फहराया और परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की स्लामी ली। सिंघला ने कहा कि उन वीर सैनिकों को भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं। मुझे आज यहां ध्वजारोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। आज हर भारतवासी के लिए खुशी एवं गर्व का दिन है। समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी। मुख्य अतिथि ने वीरांगनाओं और शहीदों के परिजनों तथा समाज में अच्छा कार्य कर रहे गणमान्य लोगों और कार्यालयों में बेहतर सेवाएं देने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में एसडीएम त्रिलोक चंद, एमसीएफ ज्वाइंट कमिश्नर बल्लभगढ़ करण भदौरिया, भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर समारोह में पधारने पर धन्यवाद व अभिनंदन प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *