जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत-जेपी यादव

-पेयजल के लिए बोरवेल का किया शुभारंभ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जन कल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। किसान-मजदूर तथा जरूरतमंद लोगों के लिए कार्यरत सरकार की ओर से जनहित को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं क्रियान्वित की है। ये बातें पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जयप्रकाश यादव ने ग्रामीणों के सक्ष व्यक्त किए। उन्होंने गांव गोमली में पंचायत समिति कनीना की ओर से पेयजल बोरवेल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्य दिलबाग सिंह और सरपंच उर्मिला देवी की ओर से पिछले समय से बोरवेल करने की मांग की जा रही थी। गांव में संचालित पानी का बोरवेल खराब हो गया था। जिसके स्ािान पर दूसरे बोरवेल खुदाई का शुभारंभ किया गया। पंचायत समिति अध्यक्ष ने कहा कि अटेली हलका विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के दिशा निर्देशन में कनीना खंड के गावों में पंचायत समिति द्वारा अनेकों विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को सुविधाएं मिल रही हैं। इस अवसर पर टिंकू प्रधान, कृष्ण चेलावास, राम सिंह पूर्व सरपंच, विजयपाल, रामरतन सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे
कनीना-गोमली में पेयजल बोर खुदाई का शुभारंभ करते पंचायत समिति कनीना के चेयरमैन जेपी यादव।