गर्मी की तपिश को भी हराया रक्तदाताओं के होंसलों ने

0

City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | गर्मी की तपिश को भी हराया रक्तदाताओं के होंसलों ने। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका में आयोजित मतदाता शिविर में रक्त वीरों का कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जो शायद ही कभी मेवात की भूमि पर देखने को मिला हो। यहां आयोजित रक्तदाता शिविर में रक्त वीरों का 4 बजे तक 130 के करीब यूनिट का इकट्ठा होना इस बात का परिचायक है कि यह क्षेत्र भी रक्तदान जैसी महान पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगा है। कन्या विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शिविर में रोटरी क्लब फरीदाबाद की टीम ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम उनके आगमन पर विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सुभाष चंद्र जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर व मेडल पहनाकर उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही सामान्य अस्पताल से एस एम ओ डॉक्टर कृष्ण कुमार भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। तहसीलदार दिवोक यादव ने स्वयं रक्तदान कर इस बात का परिचय दिया कि रक्तदान के लिए अधिकारी या कर्मचारी सभी एक बराबर है ।ऐसा माना जा रहा है कि मेवात जिले में रक्तदान का यह काफी बड़ा शिविर समझा होता जा रहा है।आयोजकों की ओर से कहा जा रहा है कि शायद कार्यक्रम समाप्ति तक यह आंकड़ा 150 से पर पहुंच सकता है।कार्यक्रम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि थैलेसीमिया जैसी बीमारी के निपटान के लिए आपने जो पुनीत कार्य की शुरुआत की है वह शिक्षा विभाग में अपने आप में एक पहल के रूप में आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगी।ट्रैफिक एस एच ओ अशोक कुमार के प्रतिनिधियों के तौर पर पधारे ट्रैफिक एसएचओ की टीम ने भी रक्तदान किय। शिविर की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसमें महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेकों विद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापक प्रवक्ता, अध्यापक गणों ने न केवल रक्तदान किया बल्कि अपनी सक्रिय सहभागिता भी दिखाई। शिविर की समाप्ति पर आयोजक एवं प्राचार्य सैयद मोहम्मद इनाम , ने सभी रक्तवीरो वे एम डी इरफान ने युवा शक्ति टीम और रोटरी क्लब फरीदाबाद के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवीन सैनी, विनय शर्मा, स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के खंड प्रधान नाजिम आजाद, हाजी मोहम्मद शाहिद , सुरेश कुमार, जयपाल आर्य, केसरीनंदन, युवा शक्ति टीम के संयोजक एम डी इरफान, राजेश कोलगांव, विसराम बेसर, महेंद्र कुमार, नौशाद अली खान, जैद अहमद, मुबारिक अटेरना, गीता, रश्मि हंस, सहित काफी संख्या में अभिभावक, अध्यापक और इलाके मौजीज लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *